Top NewsUttar Pradesh

रणजीत बच्चन हत्याकांड: भैंसाकुंड से मोबाइल बरामद, कॉल रिकार्ड से खुलेंगे राज़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं लेकिन इस बीच पुलिस ने रणजीत बच्चन के मोबाइल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने रणजीत का मोबाइल घटनास्थल से 2।5 किमी की दूरी पर भैंसाकुंड से बरामद किया।

मोबाइल फोन के जरिए कॉल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। ताकि हत्याकांड से जुड़ा कोई सुराग मिल सके। मोबाइल फोन रंजीत बच्चन की हत्या की जांच में इसलिए भी अहम है क्योंकि रंजीत की पत्नी ने फोन पर धमकियां मिलने का आरोप लगाया है। ऐसे में मोबाइल के जरिए पुलिस को बड़ी लीड हाथ लग सकती है।

विश्व हिंदू महासभा अध्यक्ष रणजीत बच्चन रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उनके साथ दोस्त आदित्य कुमार श्रीवास्तव भी थे। हजरतगंज इलाके के ग्लोक पार्क के पास पहुंचे थे, कि अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे रणजीत की मौत हो गई। वहीं, आदित्य भी गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH