RegionalTop News

सीबीआई ने किया मनीष सिसोदिया के ओएसडी को गिरफ्तार, ये वजह आई सामने

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुर्खियों में आ गए हैं। शुक्रवार को सीबीआई ने सिसोदिया के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) गोपाल कृष्ण माधव को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जांच में मनीष सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।

सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक माधव को जीएसटी संबंधित मामले में 2 लाख रूपए रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी साल 2015 से सिसोदिया के ऑफिस में कार्यरत है।

इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने भी प्रतिक्रिया दी है। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है।

यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique