National

दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़, केजरीवाल बोले-दोषियों को सख्त सज़ा मिले

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मांग की कि गार्गी कॉलेज की छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वालों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए इस घटना को ‘दुखद और निराशाजनक’ बताया।

महिला कॉलेज की छात्राओं से कथित रूप से दुर्व्यवहार, हाथापाई और उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। उन्होंने ट्वीट किया, “गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ बदसलूकी बेहद दुखद और निराशाजनक है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दोषियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। और ये सुनिश्चित हो कि हमारे कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित हों।”

दिल्ली यूनिवर्सिटी से सबद्ध और साउथ कैंपस में स्थित महिला कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि छह फरवरी को कॉलेज के वार्षिकोत्सव रेवेरी के तीसरे दिन कुछ आदमी शराब पीकर कथित रूप से कॉलेज में घुस आए और उन्होंने छात्राओं से मारपीट की, उनसे छेड़खानी की और उनका यौन उत्पीड़न किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH