NationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

BREAKING : ये कंपनी तेज़ी से बनाने जा रही भव्य राम मंदिर, सेवाभाव से करेगी निर्माण नहीं लेगी कॉन्ट्रैक्ट

अयोध्या में बनने वाला भव्य राम मंदिर वीएचपी के मॉडल पर ही बनाया जाएगा। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने इसकी जानकारी दी है। गुजरात के चंद्रभाई सोमपुरा ने इसका चित्र तैयार कर चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि तो मंदिर का आर्किटेक्ट उनका रहेगा और निर्माण का कार्य भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो करेगी।

मंदिर के निर्माण के लिए कंपनी ने अपनी सहमति भी दे दी है। हालांकि, इसके लिए अयोध्या तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट या केंद्र सरकार ने कोई टेंडर नहीं निकाला है और ना ही ऐसे किसी पेपर पर कंपनी की तरफ से कोई हस्ताक्षर हुए हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि इसके बावजूद राम मंदिर निर्माण के लिए कंपनी और ट्रस्ट के बीच सहमति बनी है।

ट्रस्ट के मुताबिक आने वाले समय में राम मंदिर क्षेत्र में ऐसा दृश्य खड़ा होगा कि वहां आने वाले हर श्रद्धालु को भारतीय संस्कृति से परिचित कराएगा। राम मंदिर में भगवान राम के जीवन चक्र की मूर्ति प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके लिए राम मंदिर के चारों तरफ राम कुंज का भी निर्माण किया जाना है, जिसके लिए अयोध्या के राम कारसेवक पुरम में मूर्तियों का निर्माण भी चल रहा है।

=>
=>
loading...