RegionalTop News

6 साल की ‘निर्भया’ को मिल गया इंसाफ, कोर्ट ने 3 दिनों की सुनवाई के बाद दरिंदों को दी फांसी

नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगार एक बार फिर फांसी के फंदे से बच गए हैं। दिल्ली में दरिंदों का शिकार हुई निर्भया को अब तक इंसाफ नहीं मिला, उल्टा कोर्ट ने उसके माता-पिता के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए तीसरी बार फांसी पर रोक लगा दी। अब सवाल ये उठता है आखिर निर्भया के दरिंदों को फांसी कब होगी। कब मिलेगा निर्भया को इंसाफ। कब कोर्ट चारों दरिदों को फांसी पर लटकाकर उन लोगों के सामने एक उदहारण पेश करेगी जो लड़कियों पर गंदी निगाह रखते हैं। जिस देश में एक आतंकवादी की फांसी रूकवाने के लिए रातोंरात अदालत बैठ जाती है, वहां निर्भया के गुनहगारों को फांसी पर लटकाने में 7 साल आखिर कोर्ट को क्यों लग रहे हैं। भले ही निर्भया और उसके माता-पिता को अब तक इंसाफ नहीं मिला है लेकिन झारखंड के दुमका में कोर्ट ने नज़ीर पेश करते हुए छह साल की बच्ची से रेप और हत्या के दोषियों को महज तीन दिन की सुनवाई के बाद फांसी की सजा सुना दी। दोषियों को ‘प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस’ के तहत सजा सुनाई गई है।

यह अपने आप में पहला मामला है जब गैंगरेप और हत्या के मामले में एक महीने के भीतर सजा सुनाई गई हो। दरअसल यह हत्या कई मामलों में जघन्य थी। बच्ची का गैंगरेप और मर्डर करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके रिश्ते का चाचा था। 5 फरवरी को रिश्ते में चाचा लगने वाले मिट्ठू राय अपने छह साल की भतीजी को चॉकलेट और बैलून दिलाने का झांसा देकर घर से ले गया था। हैवानियत यहीं नहीं रुकी। शख्स ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बच्ची का गैंगरेप किया। गैंगरेप के दौरान बच्ची चीखती रही, जब वह बेहोश हो गई तब हैवानों ने बच्ची को गला दबाकर मार डाला। लाश छिपाने के लिए बच्ची को मिट्टी में दबा दिया।

हत्यारे बच्ची की लाश दबाने के बाद उसके घर पर ही रुक गए। घरवाले बच्ची को रातभर ढूंढते रहे। बच्चीं के परिजनों के साथ दरिंदे भी बच्ची को ढूंढने का नाटक करते रहे। जब बच्ची नहीं मिली तो वह बहाना करके वहां से निकल गए। इसके बाद बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने बच्ची की लाश बरामद की। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मुख्य आरोपी मिट्ठू राय को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वहीं, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH