NationalTop News

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए मोदी ने बनाया प्लान- इस देश के पीएम बोले- इसे कहते हैं लीडरशिप

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस भारत सहित दुनिया के कई देशों में पहुंच गया है। भारत में कोरोना वायरस से अभी केवल एक ही शख्स की मौत हुई है लकिन भारत सरकार इस वायरस के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसको लेकर पीएम मोदी ने सार्क देशों से अपील की थी जिसका कई देशों ने समर्थन किया है।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं ये प्रस्ताव देता हूं कि सार्क देशों का नेतृत्व कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक मजबूत रणनीति पर काम करे। हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एकदूसरे से जुड़कर बातचीत कर सकते हैं, ताकि हमारे नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। हम एकसाथ मिलकर पूरी दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश कर सकते हैं और एक सेहतमंद दुनिया बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री की इस अपील का जबरदस्त असर हुआ है। कई सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी की अपील का स्वागत किया है और अपना योगदान देने के लिए तैयार हुए हैं। भूटान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा है- ‘इसे कहते हैं लीडरशिप। इस क्षेत्र के सदस्य होने के नाते ऐसे वक्त में हमें साथ आना चाहिए। छोटी अर्थव्यवस्था वाले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, इसलिए हमें तालमेल बिठाकर काम करना चाहिए। हमें इस बात का पक्का भरोसा है कि आपके नेतृत्व में हम तुरंत और असरकारी कदम उठाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस का बेसब्री से इंतजार है।’

वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबेया राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा है, ‘नरेंद्र मोदी के उठाए बड़े कदम के लिए धन्यवाद। श्रीलंका इस तरह की बातचीत का हिस्सा बनने और अपनी सीख साझा करने के लिए तैयार है। हम दूसरे सार्क सदस्यों से भी कुछ सीखने की कोशिश करेंगे। चलिए हम सब मिलकर इस कठिन वक्त का मिलजुलकर सामना करें और अपने नागरिकों को सुरक्षित जिंदगी प्रदान करें।’

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ट्वीट कर कहा है कि ‘वो प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों के नेतृत्व से मजबूत रणनीति बनाने वाले आइडिया का स्वागत करते हैं। मेरा देश सार्क सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। हम अपने नागरिकों को इस भयावह बीमारी से बचाना चाहते हैं।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH