RegionalTop Newsमुख्य समाचारलखनऊ

VIDEO में देखें कैसे सीएम योगी ने कोरोना से लड़ाई का ऐलान किया

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने ये जानकारी शुक्रवार को लोकभवन में नोवल कोरोना वायरस नियंत्रण की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में मीडियाकर्मियों को दी। सिनेमा व मल्टीप्लेक्स की बंदी का निर्णय उनके ऊपर छोड़ दिया गया है। उन्हें भी सफाई व आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्कूल-कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं, वो चलती रहेंगी, जहां शुरू नहीं हुई हैं, वहां स्थगित कर दी गई हैं। बेसिक से लेकर उच्च व तकनीकी कॉलेज, स्किल डवलपमेंट से जुड़े सेंटर 22 मार्च तक बंद रहेंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं 23 मार्च से 28 मार्च तक होंगी। 20 मार्च को समीक्षा बैठक के बाद जरूरत पड़ने पर तारीख पुन: बढ़ाई जा सकती है।

योगी ने कहा कि परीक्षा के पहले कक्षाओं में साफ -सफाई हो, परीक्षार्थियों के हाथ धुलने की व्यवस्था हो। स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में, नगर विकास विभाग निकायों में, पंचायती राज व ग्राम्य विकास विभाग हर ब्लॉक में जागरूकता कार्यक्रम करेगा।

=>
=>
loading...