Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

सिर्फ 11 रुपए में कोरोना का इलाज करने वाले तांत्रिक के साथ पुलिस ने किया ये काम

कोरोना वायरस के फैसले ने बाद जहां लोग इससे बचने का तरीका खोज रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी पाए गए, जो इससे फायदा उठाने में जुटे हुए हैं। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर अहमद सिद्दीकी नाम के ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

BREAKING : तलाशी के दौरान अचानक बरसने लगी गोलियां, चार आतंकी मारे गए

अहमद सिद्दीकी ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगाया था ,जिसमें लिखा था जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं वो उसका सिद्ध किया हुआ ताबीज खरीदें। वो सिर्फ 11 रुपए में ताबीज बेच रहा था और दावा कर रहा था कि इस ताबीज के बांधने से कोरोना वायरस से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा।

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक वजीरगंज पुलिस ने अहमद सिद्दीकी को धोखाधड़ी की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ पुलिस के मुताबिक सीएमओ की ओर से शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत जवाहर नगर केक रहने वाले अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है।

=>
=>
loading...