Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

यूपी में 16 जिले हुए लॉकडाउन, जानिए क्या चालू है और क्या बंद

भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है। सीएम योगी ने लखनऊ समेत बनारस, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, पीलीभीत और मुरादाबाद जिलों को 25 मार्च, 2020 तक लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान जरूरत का सामान जैसे अनाज, दूध, सब्जी व दवा की सभी सेवाएं खुली रहेंगी।

कोरोना को मात देने वाली लड़की बोली- अस्पताल में रोज़ मेरे कपड़े जलाते थे, और…

वहीं यूपी में कोरोना को देखते हुए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. रुकुमकेश ने स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को बिना अनुमति और बिना रिलीवर के मुख्यालय न छोडऩे के निर्देश दिए हैं और सभी को फोन पर भी रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए गोरखपुर सहित प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन किया जा रहा है। उन्होंने अपने मीडिया संबोधन में जानकारी दी कि यूपी रोडवेज की बसें न तो यूपी से बाहर जाएंगी और न ही दूसरे राज्यों की बसे इन जिलों में आ पाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह लॉकडाउन 25 मार्च तक लागू रहेगा।

=>
=>
loading...