InternationalNationalTop News

कोरोना वायरस से इस मशहूर भारतीय की मौत, पैसे की नहीं थी कोई कमी

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने हाल ही में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस को हलके में नहीं लेना है क्योंकि कोरोना वायरस अमीरी या गरीबी देखकर अटैक नहीं करता है। इसका ताजा उदहारण हमें तब देखने को मिला जब प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीँ कोरोना वायरस से भारत में जन्मे इंटरनेशनल शेफ फ्लॉयड काडरेज का निधन हो गया। काडरेज की मौत बुधवार को न्यूयार्क के अस्पताल में हो गई

काडरेज हंगर इंक के सह-मालिक थे, जिसके अंतर्गत मुंबई में तीन रेस्तरां- बांबे कैंटीन, ओ प्रेडो और बांबे स्वीट शॉप का संचालन होता था। एवीएस टीवी ने कहा कि हंगर इंक ने बयान जारी कर कहा था कि काडरेज न्यूयार्क में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उनसे संपर्क करने वाले सभी लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया था।

बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 60 हजार के पार चली गई है, जबकि इस संक्रमण से 827 लोगों की मौत हो चुकी है।दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका पर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. एक दिन के अंदर ही वहां 10 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH