NationalTop News

सबसे बड़े आर्थिक पैकेज का एलान, 3 महीने तक मुफ्त मिलेगा राशन और गैस सिलेंडर

नई दिल्ली।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कोरोना वायरस से फैली महामारी से निपटने के लिए 1.70 लाख करोड़ रु के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। इसमें ये अहम निर्णय लिए गए।

– उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 8 करोड़ महिलाओं को जो गैस कनेक्शन मिला था अब 3 महीने तक मुफ्त गैस सिलिंडर मिलेगा

– दिहाड़ी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत 202 रुपये रोज दिए जाएंगे

– 3 महीने का EPF कंपनी और कर्मचारी दोनों का सरकार देगी

– 5 किलो गेंहू,5 किलो चावल, 1 किलो दाल मुफ्त 80 करोड़ लोगों को सरकार 3 महीने तक देगी। ये नार्मल मिलने वाले राशन से अलग होगा

– सरकार कोरोना चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े सभी डॉक्टर,नर्स, मेडिकल स्टाफ 50 लाख परिवार का बीमा कराएगी

– 20 करोड़ महिलाओं को 500 रुपये प्रति महीने 3 महीने तक महिलाओं के जनधन एकाउंट मे देगी सरकार

– 8.7 करोड़ किसानों को 2000 रुपये की किश्त सरकार अप्रैल के पहले हफ्ते में किसान निधि योजना के अंतर्गत देगी।

– बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन के अंतर्गत अगले तीन महीने के लिए 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।

– बिल्डर्स और कांट्रेक्टर के अनुबंधित मजदूरों के लिए राज्य सरकार को निर्देश। 31 हज़ार करोड़ फण्ड को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए।

– इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि epfo रेगुलेशन में बदलाव 01, अप्रैल 2020 से करके कर्मचारियों को ये सुविधा मिलेगी कि अपने epf खाते से सिर्फ एक बार वो कुल जमा राशि का 75% या 3 महीने का बेसिक वेतन के बराबर पैसा (जो भी दोनों में से कम हो) निकाल सकते है। ये पैसा आपको बाद में अपने epf खाते में वापिस जमा नही करना। इस पैसे का उपयोग आप अपने सुविधानुसार कही भी कर सकते है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH