Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

टीम-11 के दम पर अब कोरोना से जंग जीतेगा यूपी, सीएम योगी तैयार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ाई में टीम-11 तैयार की है। पीएम मोदी के लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए यूपी में 11 समितियां बनाई गई हैं, जिसे टीम-11 का नाम दिया गया है।

सीएम योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने लोगों की मदद के लिए अपने घर में कंट्रोल रूम भी बनाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 11 समितियों का गठन किया है। इन समितियों में अलग-अलग विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य अधिकारी शामिल किए गए हैं।

21daylockdown : फिर से शुरू होगी रामानंद सागर की रामायण, जानिए समय

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लोगों की मदद के लिए अपने घर पर ही बृजेश पाठक ने कंट्रोल रूम बनाया है। यहां किसी भी परेशान व्यक्ति के भोजन, रूकने की व्यवस्था, दवाईयां मुहैया कराई जाएगी।

टीम-11 में शामिल सदस्य लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामान को पहुंचाने और सुविधाएं प्रदान करवाने की मॉनिटरिंग करेंगे। ये टीम हर 3 दिन पर सीएम योगी को रिपोर्ट भी देगी। यूपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने एक नई पहल शुरू की है।

=>
=>
loading...