Top NewsUttar Pradesh

कोरोना से निपटने के लिए फुल फॉर्म में योगी, पीजीआई में तैयारियों का लिया जायज़ा

लखनऊ। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने भारत में भी धीरे धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। यूपी में भी कोरोना के कई केस सामने आये हैं जिसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ फुल फॉर्म में हैं।

प्रदेशवासियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सीएम योगी सजग हैं। इसी को देखते हुए सीएम योगी शनिवार को कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ के पीजीआई पहुंच गए। यहाँ उन्होंने हर वार्ड में जाकर कोरोना से तैयारियों का जायजा लिया। यहां उन्होंने डॉक्टरों से जाना कि कोरोना से निपटने के क्या क्या इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उन्होंने जाना कि यहाँ जो डॉक्टर और नर्स काम रहे हैं उन्हें कोरोना से निपटने के सारे जरुरी उपकरण दिए गए हैं या नहीं। सीएम योगी ने यह सुनिश्चित किया कि यहाँ कोरोना से पीड़ित कोई भी मरीज आता है तो उसका बेहतर तरीके से इलाज हो।

बता दें कि सीएम योगी लगातार कोरोना निपटने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं व उनसे हर दिन का अपडेट ले रहे हैं कि पिछले 24 घंटों में कितने मामले बढे हैं और कितने ठीक हुए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH