NationalTop News

कोरोना मरीज का इलाज कर रही थी नर्स, तभी आ गया पीएम मोदी का फोन, फिर जो हुआ..

नई दिल्ली। पीएम मोदी देश में बढ़ते कोरोना वायरस केसों को लेकर चिंतित हैं। इसीलिए वह हर उस शख्स का धन्यवाद कर रहे हैं जो कोरोना से लड़ने में अपनी ड्यूटी निभा रहा है। चाहे वो पुलिसकर्मी हो, डॉक्टर-नर्स हों या फिर मीडियाकर्मी।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने नायडू अस्पताल, पुणे की नर्स छाया को फोन कर उनका हालचाल लिया। बातचीत के आखिर में नर्स छाया बेहद भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री को भगवान बता दिया। छाया ने कहा, ‘हमारे लिए तो आप भी देवता हैं। पूरे देश को आपके जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए।’

बातचीत की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने छाया से पूछा, ‘बताइए अपने परिवार को अपने सेवाभाव के प्रति कैसे आश्वस्त कर पाईं क्योंकि आप तो बिल्कुल जी-जान से इन दिनों सबकी सेवा में लगी हुई हैं। परिवार को भी चिंता होती होगी।’

इस पर छाया ने कहा कि चिंता तो होती है, लेकिन काम तो करना पड़ता है, सर। सेवा देनी होती है, हो जाता है सर। फिर प्रधानमंत्री ने पूछा, ‘मरीज आते होंगे तो बहुत डरे हुए होते होंगे?’ इस पर नर्स छाया ने बताया, ‘हां, बहुत डरे हुए रहते हैं। लेकिन हम उनसे बात करते हैं और बताते हैं कि डरने की कोई बात नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को कोरोना संकट से उबारने के लिए बिल्कुल फ्रंटफुट पर ऐक्टिव हैं। वह न केवल सरकारी प्रयासों की दिशा तय कर रहे हैं, बल्कि आम जनता और स्वास्थ्यकर्मियों को भरोसे में लेने की भी लगातार पहल कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधनों के जरिए आम जनता से सीधा संपर्क किया तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजनीति, प्रशासन, उद्योग, चिकित्सा, मीडिया समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से बात की। अब कोरोना मरीजों को समर्पित अस्पतालों के स्टाफ से बात कर उनका मनोबल बढ़ाने में जुट गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH