NationalTop Newsमुख्य समाचार

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इस वजह से मांगी माफ़ी

पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में देश में फैल रहे कोरोना वायरस की बात प्रमुखता से उठाई है।उन्होंने इस दौरान सरकार के फ़ैसलों से हो रही परेशानियों पर जनता से माफ़ी भी माँगी है।

उन्होंने देश भर में कोरोना से जंग जीत कर आए लोगों से बात की और डॉक्टरों से भी कोरोना को लेकर ज़रूरी बात की, साथ ही उनसे इससे बचने के तरीक़े पूछें।

Corona : यूपी में पैरोल पर 11,000 कैदियों को रिहा किया गया

“ये समय हमें ये बताता है कि सोशल डिस्टन्स बढ़ाओ, इमोशनल डिस्टन्सिंग घटाओ” पीएम मोदी ने आगे कहा।उन्होंने इस दौरान राष्ट्रहित में अपना  कर रहें लोगों ( डॉक्टर, पुलिस, घर पर डिलीवरी करने वालों, बैंकर, मीडिया वालों) का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की दौरान आप अपने परिवार से जुड़ सकते हैं, और अपने भीतर झाँक सकते हैं। पीएम मोदी ने आख़िर में कहा कि मैं भी नरेंद्र मोदी ऐप में अपने विडीयो डालूँगा कि मैं कैसे लॉकडाउन में समय बिता रहा हूँ।

=>
=>
loading...