Uttar Pradesh

लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए आगे आई लखनऊ पुलिस, बांटा राशन

लखनऊ। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब धीरे धीरे भारत में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉक डाउन किया है और 21 दिनों तक लोगों से अपने अपने घरों से न निकलने की अपील की है।

ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों की बढ़ गई है और जो रोज कमाते खाते है। ऐसे में इन गरीब लोगों सहारा बनी है उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस। लखनऊ पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में आने वाले गरीब व असहाय लोगों के लिए खाने का इंतजाम कर रही है।

इसी को देखते हुए चौकी पेपर मिल क्षेत्र थाना महानगर जनपद लखनऊ में इन्स्पेक्टर महानगर यशकांत सिंह, एसआई इमरान खान, एसआई ओम हरि सिंह, चीता 10-4 के कर्मचारी कॉन्स्टेबल अमित खोखर एवं कॉन्स्टेबल विनय सिंह के द्वारा गरीबों में राशन वितरित किया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH