NationalTop Newsमुख्य समाचार

पीएम- पांच अप्रैल को देश की जनता करे ये महान काम

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर जनता से मुखातिब हुए। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए देश से संवाद किया।

पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कही ये बड़ी बातें – 

– पीएम मोदी ने जनता को लॉकडाउन में रहने के लिए बधाई दी।

– हम में से कोरोना से जंग में कोई अकेला नहीं है।

– हमारी जनता ईश्वर, महाशक्ति का रूप होती है।

– ग़रीब भाई बहनों को आशा की ओर ले जाना है।

– 5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासी रात 09 बजे घर की सभी लाइट बंद कर के। सभी मोमबत्ती, दिया , फ़्लैश लाइट ज़रूर जलाएँ ।

– इस रोशनी में हम संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं।

– इस आयोजन में किसी को भी इकट्ठा नहीं होना है। अपने दरवाज़े पर अकेले ही जलाना है।

– ये काम हमें जीतने का एहसास कराएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार को हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं।

पीएम ने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना करें।

बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में तेजी से फैल रहा है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 53 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 181 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में COVID-19 से 328 लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH