Top NewsUttar Pradesh

योगी की उम्मीदों पर खरा उतरा ये युवा डीएम, बच्चों से स्कूल की फीस मांगने वालों को सीधा भेजेगा जेल

लखनऊ। तेज तर्रार आईएएस सुहास एल. वाई. ने जबसे गौतमबुद्ध नगर के डीएम की कमान संभाली है तभी से ही वो एक के बाद एक बड़े और जनता के लिए हितकारी फैसले ले रहे हैं। अब उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के स्कूल संचालकों/मालिकों को दो टूक चेतावनी दे दी कि, किसी बच्चे/अभिभावक से फीस न मांगें। अगर ऐसा करते पाये गये तो मुकदमा दर्ज कराके एक साल के लिए जेल भेज दिये जाएगा।

नये जिलाधिकारी के इस आदेश ने स्कूल मालिकों के होश उड़ा दिये हैं। आदेश में डीएम ने लिखा है कि, कोई भी स्कूल मालिक किसी भी अभिभावक पर फीस देने का जोर-दबाब नहीं डालेगा। अगर ऐसा करते कोई स्कूल मालिक या प्रबंधन पकड़ा गया तो सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहे। सख्त कार्यवाही भी कोई आर्थिक दंड या फिर चेतावनी नोटिस तक सिमट कर नहीं रहेगी।

आदेश के मुताबिक, आरोपी स्कूल मालिकों के खिलाफ थानों में मुकदमे कायम कराये जायेंगे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके कम के कम एक साल के लिए सीधे सीधे जेल भेज दिया जायेगा। अर्थ दंड भी कानून लगेगा। अगर आदेश के उल्लंघन में कहीं लोकक्षति होती मिली तो यह जेल की अवधि बढ़ाकर 2 साल कर दी जायेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH