InternationalTop News

कोरोना: मरते हुए मरीजों को फोन दे रहा अस्पताल स्टाफ, आखिरी बार अपने परिवार वालों से बात कर लो

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस दुनिया के सैकड़ों देशों में कोहराम मचा रहा है। हालात ये हैं कि दुनिया के सबसे विकसित देशों जैसे अमेरिका, इटली और ब्रिटेन को भी नहीं सूझ रहा है कि इस मुश्किल घड़ी में वो क्या करें। रोज़ हजारों लोग कोरोना के चलते दम तोड़ रहे हैं।

ब्रिटेन के अस्पतालों में तो हालात ये हैं कि यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के साथ विजिटर्स को आने की अनुमति नहीं है। मरीजों के परिजन या तो खुद संक्रमित होते हैं या फिर उन्हें वायरस इनक्यूबेटर्स में रखा जाता है, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाए रखा जा सके।

बताया जा रहा है कि हॉस्पिटलों में पर्याप्त मात्रा में प्रोटेक्टेशन इक्वीपमेंट नहीं है। अगर आप किस्मत वाले हैं तभी पीपीई पहनकर आप मरते हुए परिजनों को देख पाएंगे और वो भी सिर्फ कुछ हॉस्पिटल में। बाकि हॉस्पिटल में मरते हुए मरीजों को मेडिकल स्टाफ अपना सेलफोन दे देते हैं ताकि वो अपने अंतिम वक्त में अपने परिजनों को अलविदा कह सकें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH