NationalTop News

इस तरह होता है कोरोना से मरे शख्स का अंतिम संस्कार, वीडियो देख दहल जाएंगे आप

नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अमेरिका, इटली और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में तो तबाही मचा ही रहा है साथ ही अब ये वायरस भारत और पाकिस्तान जैसे देशों पर कहर बनकर टूट रहा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 540 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5734 पहुंच गया है। वहीं, इस जानलेवा वायरस से अब तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 473 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं। इस तरह भारत में कोरोना वायरस के मौजूदा केस 5095 हैं।

कोरोना वायरस ने केवल लोगों की जान ली है बल्कि लोगों की ख़त्म होती संवेदनाओं को भी उजागर कर दिया है। कहीं किसी के पिता की अस्पताल में कोरोना से मौत के बाद उसका बेटा शव लेने से इंकार कर रहा है तो कहीं किसी महिला को उसके परिजन स्वीकार नहीं कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां कोरोना से मरे एक शख्स का अंतिम संस्कार किया जा रहा है और उसके परिजन वहां मौजूद नहीं हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH