Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ में रोड पर 500 के नोट मिलने से मचा हड़कंप, लोगों को कोरोना फैलाने का शक

लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना ले मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को शहर के पांच नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। लखनऊ में मंगलवार तक 17 कोरोना के मरीज मिले थे। यह सभी लखनऊ निवासी हैं। इसके अलावा 19 लोग तब्लीगी जमात के मरीज थे। यानी कुल 36 मरीज मिले थे। अब यह संख्या 41 हो गई है।

उधर, लखनऊ के महानगर के पेपर मिल कॉलोनी में 500 रु के  नोट मिलने से हड़कम्प मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों नोट कब्जे में लेकर सुरक्षित रख लिए।

इस बीच पुलिस ने कोरोना फैलने की आशंका के बीच डॉक्टरों से इसकी राय ली। जिसके बाद डॉक्टरों ने 24 घंटे तक नोट को अलग रखने की सलाह दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये नोट कोरोना संक्रमित हो सकते हैं जिसको साजिशन यहां डाला गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH