NationalTop News

पूरा इजरायल आपको थैंक्स बोल रहा है, दवा मिलने के बाद पीएम मोदी से बोले नेतान्याहू

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सबकी नज़र भारत पर टिक गई है। क्योंकि कोरोना से लड़ने में जो दवा सबसे कारगर है वो भारत के पास है। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन नाम की इस दवा के लिए अमेरिका और ब्राजील जाइए देश भी बेताब हैं।

अब इजरायल के प्रधानमंत्री ने ये दवा देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि पूरा इजरायल आपको शुक्रिया कह रहा है।

बता दें कि भारत ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन सहित पांच टन दवाइयों की बड़ी खेप इजरायल को भेजी है। भारत के मित्र राष्ट्रों में शामिल इजरायल भी कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित है। यहां 10 हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 86 की मौत भी हो चुकी है।

इसके पूर्व हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की एक बड़ी खेप अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के आग्रह पर अमेरिका को भी भेजी जा चुकी है। इसके बाद ट्रंप ने भी मोदी को खूब सराहा और थैंक्‍स बोला था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH