InternationalNationalTop News

भारत के इन दो पड़ोसी देशों में तबाही नहीं मचा पाया कोरोना वायरस, एक में तो 5 से कम हैं केस

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के मामले भारत में अब तेज़ी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना से अबतक 239 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7447 तक पहुंच गई है। इस बीच आज हम आपको भारत के उन दो पड़ोसी देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कोरोना वायरस तबाही नहीं मचा पाया है।

हम बात कर रहे हैं पड़ोसी देश भूटान और नेपाल की। ये दो देश भारत के पड़ोसी हैं जहां कोरोना के मामले 10 से भी कम हैं। जी हां सही सुना, ताजा आंकड़ों के मुताबिक नेपाल में अबतक कोरोना के 9 मामले सामने आए हैं जिसमें 1 मरीज ठीक हो चुका है जबकि भूटान में 5 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इनमें 2 को अस्पताल में छुट्टी मिल चुकी है। गौरतलब है कि चीन से वुहान शहर से निकलकर कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है। हर रोज हजारों की संख्या में यह वायरस लोगों की जान ले रहा है। फिलहाल हर देश इस खतरनाक वायरस की काट ढूंढने में लगे हैं लेकिन फिलहाल किसी भी देश के हाथ सफलता नहीं लगी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH