Uncategorized

मथुरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से भूखे बंदरों को भोजन करवाया

मथुरा। (द्वारकेश बर्मन)ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश को सूचना मिली की लॉक डाउन के बाद मथुरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी ना आने के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद होने के कारण रेलवे स्टेशन पर जो बंदर रह रहे हैं उनको कई दिनों से खाना न मिलने के कारण बंदरों की हालत बहुत खराब है l इसी का संज्ञान लेते हुए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की टीम बंदरों के लिए भोजन के रूप में केले और हरे खीरे हरी सब्जियां लेकर पहुंचे जैसे ही टीम दो नंबर प्लेटफार्म पर बंदरों का भोजन लेकर पहुंची।

कई दिनों से भूखे बंदर भोजन को देखकर प्रफुल्लित होते हुए दोनों हाथों से अपना मनपसंद भोजन ले रहे थे इसको देखकर टीम ने निर्णय लिया की समय-समय पर इस स्थान पर आते रहेंगे l इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी लोगों से आह्वान किया किया लॉक डाउन के समय मनुष्य के साथ जानवर भी परेशान है इसलिए मनुष्य मनुष्य की मदद कर रहा है इस सब चक्कर में जानवर को भूल गया है आज जानवर भी हमारे भूखे हैं मनुष्यों के साथ जानवरों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए l

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वर्षा तिवारी ने कहा कि हमें अपने साथ साथ जानवरों का भी ध्यान रखना चाहिए हमारे आस पास जितने भी हमारे पास जानवर है उनके भोजन की भी व्यवस्था जरूर करें l प्रदेश महासचिव मोहन श्याम शर्मा ने का हमारी समिति समय-समय पर लॉक डाउन के समय जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था करते आ रही है आज हम लोगों ने जानवरों के भोजन की व्यवस्था की है और यह लगातार चलती रहेगी l पूर्व सचिव आई एम ए वा वरिष्ठ सर्जन डॉ बृजेंद्र तिवारी ने कहा लॉग डाउन के समय हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने साथ साथ जानवरों का भी ध्यान रखें इसके चलते हम लोग भी अपने आसपास जानवरों का ख्याल रखें की वह भी भूखे हैं l

इस अवसर पर रमेश चंद शर्मा , डॉ राजीव खंडेलवाल ,रवि चौधरी,मतुल शर्मा ,अरुण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l फोटो परिचय : बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित प्रदेश महासचिव मोहन श्याम शर्मा महिला डॉक्टर श्रीमती वर्षा तिवारी रवि चौधरी वा अन्य बंदरों को भोजन करवाते हुए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH