Top NewsUttar Pradesh

मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम पर हमला करने वाले 17 लोग गिरफ्तार, 7 महिलाएं भी शामिल

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में कोरोना संदिग्ध युवक की जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला करने के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें 7 महिलाएं भी शामिल हैं। मुरादाबाद के एसपी कुमार आनंद ने बताया कि आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और पथराव में शामिल दूसरे लोगों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है।

बता दें कि इस घटना को लेकर सीएम योगी ने भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एनएसए सहित आपदा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने दोषियों से ही संपत्ति के नुकासान की भरपाई के लिए कहा है।

सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस के कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन रात सेवा कार्य में जुटे हैं। पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है।

ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्यवाही की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH