NationalTop News

राष्ट्रपति भवन कैंपस में रहने वाले कर्मचारी का रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। देशभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने अब राष्ट्रपति भवन में भी दस्तक दे दी है जिसके बाद सरकार के हाथ पांव फूल गए हैं। दरअसल राष्ट्रपति भवन में कार्यरत एक कर्मचारी का रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद सरकार ने 125 घरों के परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन कैंपस में रहने वाले एक कर्मचारी के रिश्तेदार की हाल ही में मौत ही गई थी, जिसके बाद ये कर्मचारी अपने रिश्तेदार के साथ उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। बाद में उसे सर्दी जुकाम की शिकायत हुई। जब जाँच हुई तो पता चला कि कर्मचारी का रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव है जो उसके साथ ही राष्ट्रपति भवन कैंपस में रहता है।

फिलहाल उसे पास के बिड़ला मंदिर परिसर के निकट बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। साथ ही उस घर के सदस्यों सहित आस-पास के 125 घरों के परिवार वालों को सेल्फ आइसोलेट कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि साथ ही सभी परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH