NationalTop News

कोरोना: WHO प्रमुख ने बताई हैरान करने वाली बात, बोले- इससे भी बुरे वक्त के लिए तैयार रहें

नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रहा है। अब तक इस वायरस से एक लाख सत्तर हजार के करीब मौत हो चुकी हैं तो वहीँ 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। अकेले सोमवार को ही इस वायरस के 74 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।

इस वायरस ने सबसे ज्यादा जिस देश में तबाही मचाई है वो है अमेरिका। अमेरिका में अब तक 42 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से दम तोड़ चुके हैं। वहीँ संक्रमितों की संख्या 7 लाख पार कर गई है।

तो इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है। ऐसे हालात पैदा होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने अब पाबंदियां लगानी शुरू की हैं। डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसुस ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि हालात आगे चल कर बद से बदतर होंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH