City NewsRegionalTop News

स्कूल में क्वारनटीन किए गए मजदूरों ने बदल डाली स्कूल की सूरत, मिल रही तारीफ

राजस्थान। राजस्थान के सीकर के एक प्राथमिक स्कूल में क्वारनटीन गए गुजरात, मध्य प्रदेश के मजदूरों में रातों रात स्कूल की तस्वीर बदल दी। इन्होंने स्कूल में रहते हुए ऐसा काम किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर इन मजदूरों के काम की तारीफ़ हो रही है।

दरअसल जिस स्कूल में ये मजदूर रुके थे वहां उन्हें मुफ्त में बढ़िया खाना तो मिल ही रहा है। साथ ही गां वाले भी उनका अच्छे से ख्याल रख रहे हैं। किसी चीज की कोई कमी इन मजदूरों को नहीं होने दी जा रही है। ऐसे में इन्होंने सोचा कि क्यों न ये इस स्कूल में पेंट और साफ़ सफाई का काम काट दें।

मजदूरों ने स्कूल को रंगने का प्रस्ताव गांव के सरपंच के सामने रखा और उन्हें इसकी इजाजत मिल गई। जिसके बाद उनके लिए पेंट, चूना, ब्रश इत्यादि का इंतजाम किया गया। ये मजदूर स्कूल की साफ-सफाई और पेंट में लग गए। बता दें कि इस काम के लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH