Top NewsUttar Pradesh

Video: लॉकडाउन में रोड पर फर्राटा भर रहीं थीं लड़कियां, पुलिस ने रोका तो बीच रोड पर किया ये कांड

लखनऊ। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने 14 अप्रैल को ख़त्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार के अपील के बाद हर कोई लॉकडाउन का पालन कर रहा है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में जब पुलिस उन्हें पकड़ रही है तो वो अजीब बहाने बना रहे हैं या फिर हंगामा खड़ा कर दे रहे हैं।

कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ से सामने आया।जानकारी के मुताबिक शहर में लड़की अपने रिश्तेदारों को कार में बिठाकर कहीं जा रही थी। एक चेक प्वाइंट पर पुलिस ने उसकी कार को रोका और लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने का जरूरी दस्तावेज उससे दिखाने को कहा।

पुलिस की तरफ से पूछताछ करने पर लड़की अपना आपा खो बैठी। दस्तावेज की मांग किए जाने पर लड़की पहले तो बैरिकेड के पास जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगी फिर इसके बाद गाड़ी का पेपर निकालकर कार से बाहर फेंक दिया। दस्तावेज फेंकने के बाद लड़की कार से बाहर निकलकर रोने लगी। लड़की ने आरोप लगाया कि पुलिस उसे परेशान कर रही है। हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लड़की का चालान काटकर उसे वापस भेज दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH