International

यहां सरकार ने अचानक 1 जून तक बढ़ा दिया लॉकडाउन, लोगों को लगा झटका

pic - google

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले रखा है। अब तक कई हजार लोग इस वायरस से दम तोड़ चुके हैं जबकि लाखों की संख्या में लोग इस वायरस की चपेट में हैं।

पूरी दुनिया में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए सभी देशों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इन देशों में सिंगापुर भी शामिल है। जहां हाल ही में भारत ने अभी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। वहीं, अब सिंगापुर ने अपने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को चार हफ्तों के लिए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

सिंगापुर की सरकार ने लॉकडाउन को एक जून तक बढ़ाने का एलान किया है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शियेंग लूंग ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के सोर्स नहीं मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि कोरोना के मरीज हम लोगों के बीच ही छुप हुए हैं। जो अपने साथ ही दूसरे लोगों में भी कोरोना फैला रहे हैं। कोरोना के इस चक्र को तोड़ने के लिए लॉक डाउन के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH