NationalTop News

लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने आधी रात लिया बड़ा फैसला, जनता के चेहरे पर आई ख़ुशी

नई दिल्ली। कोरोना के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है , ताकि गिरती अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके। इसी कड़ी में मोदी सरकार ने आधी रात को बड़ा फैसला लिया।

केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन के बीच अहम आदेश जारी करते हुए देशभर में आज से तमाम रजिस्टर्ड दुकानों , बाजारों को खोलने का आदेश दे दिया है, हालांकि इसके साथ ही शर्तें भी लगाई गई हैं जिसका कड़ाई से पालन करना होगा।

हालाँकि शॉपिंग मॉल्‍स और शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति अभी नहीं मिली है।

इन शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें

आज से वहीं दुकानें खुलेंगी , जो दुकानें संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत रजिस्‍टर्ड होंगी।

दुकानों में अधिकतम 50 फीसदी स्टाफ को ही काम करने की छूट होगी।

दुकानदारों को सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

दुकान में काम करने वालों को मास्‍क लगाना अनिवार्य होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH