City NewsRegional

लॉकडाउन के बीच टूट गया बुजुर्ग महिला का चश्मा, फिर पुलिस ने किया ऐसा काम, सबने किया सैल्यूट

देहरादून। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस कर्मी और डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं। पुलिस कर्मी लॉक डाउन में इस बात का ख़ास ध्यान रख रहे हैं कि कोई गरीब इस समय भूखा न रहे। साथ ही पुलिस वाले घर घर जाकर गरीबों को राशन व जरूरतमंदों को उनकी जरुरत की चीज़ मुहैया करवा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है। यहां रहने वाले एमजी सिंह की ओर से दून पुलिस से सम्पर्क कर बताया कि उनकी पत्नी उम्र 76 वर्ष है। उनका चश्मा टूट गया है,पत्नी को घर के अंदर ही चलने फिरने में चोटिल होने की संभावना है।

इसके बाद दून पुलिस ने बुजुर्ग महिला के चश्मे को बनवाया और उसके बाद उन्हें घर लाकर वापस दे दिया। सोशल मीडिया पर भी ये खबर काफी वायरल हो रही है। हर कोई देहरादून पुलिस की उस काम के लिए तारीफ कर रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH