City NewsRegionalTop News

यहां नाई ने बांट दिया 6 लोगों को कोरोना, संक्रमित तौलिए से की थी सबकी कटिंग-शेविंग

भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव में कोरोना के छह मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। इन सभी में कोरोना का संक्रमण नाई के जरिए फैला। उसने शेविंग और कटिंग के बाद लोगों का चेहरा साफ करने के लिए कोरोना संक्रमित तौलिए का प्रयोग किया जिसके बाद ये सभी लोग संक्रमित हो गए।

सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा का कहना है रात में एक ही गांव के छह और सुबह तीन पॉजिटिव केस आए हैं। बड़गांव के 6 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए। गांव के नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े का उपयोग अन्य लोगों के साथ भी कर दिया। इससे अन्य व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। पूरा गांव सील कर दिया है।

खरगोन जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 60 हो गई। जिले में तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. दो दिन में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो अलग-अलग आई रिपोर्ट में गुरुवार को 9 पॉजिटिव केस पाए गए। इनमें से छह एक ही गांव के निकले।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH