Top NewsUttar Pradesh

1500 किमी पैदल चलकर श्रावस्ती अपने घर पहुंचा शख्स, इसके बाद जो हुआ वो दिल दहलाने वाला था

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक मुंबई से पैदल चलते हुए घर पहुंचा। जिसके बाद उसे क्वारनटीन कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। अब स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा है कि कहीं उसको कोरोना तो नहीं था।

बताया जा रहा है कि मुंबई के वसई में रहने वाले मजदूर अली 1500 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर अपने गांव के बाहरी इलाके में पहुंचा, जिसके बाद उसे तुरंत जिले के मल्हीपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मटखनवा में एक क्वारंटीन केंद्र में ले जाया गया। कुछ घंटे बाद पानी की कमी और थकावट के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बताया कि अली सुबह 7 बजे के करीब मटखनवा पहुंचे जहां स्थानीय स्कूल में उनका बुनियादी परीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें एक उचित नाश्ता भी दिया गया जिसके बाद उन्होंने आराम किया। लेकिन, 5 घंटे के बाद उन्हें पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत शुरू हुई और तीन बार उल्टी भी हुई। इससे पहले कि डॉक्टरों को बुलाया जाता, अली की मौत हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH