EntertainmentTop News

ऐसे जिंदादिल थे ऋषि कपूर, अंतिम समय में भी मेडिकल स्टाफ का करते रहे मनोरंजन

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने पौने नौ बजे अंतिम सांस ली।

उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ऋषि के निधन पर परिवार की ओर से एक संदेश जारी किया गया है। इस संदेश में बताया गया है कि कैसे अंतिम समय तक कैंसर से लड़ते हुए वह जिंदादिल बने रहे और डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ का मनोरंजन करते रहे।

कपूर फैमिली की ओर से जारी संदेश में कहा गया, ‘हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे निधन हो गया। अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि उन्होंने (ऋषि कपूर) अंतिम वक्त तक मनोरंजन किया। वह जिंदादिल बने रहे और दो महाद्वीपों में दो साल के इलाज के बाद भी पूरी दृढ़ इच्छा के साथ जिंदगी जीते रहे।’

संदेश में कहा गया, ‘कैंसर के बीच ऋषि कपूर का फोकस हमेशा परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्मों पर बना रहा। इस दौरान उनसे मिलने वाला हर कोई इस बात से हैरान था कि उन्होंने अपनी बीमारी के बीच किस तरह से परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्मों को दूर नहीं होने दिया।’

परिवार ने आगे लिखा, ‘वह अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए आभारी थे, जो दुनिया भर से आए थे। ऋषि कपूर के निधन के बाद प्रशंसक सभी समझेंगे कि वह (ऋषि) एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे, आंसू के साथ नहीं।’

कोरोना संकट का जिक्र करते हुए परिवार ने लिखा, ‘व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में, हम यह भी समझते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और परेशान समय से गुजर रही है। सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर कई प्रतिबंध हैं। हम उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और परिवार के दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे कानून का सम्मान करें. कोई दूसरा रास्ता नहीं है।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH