Top NewsUttar Pradesh

यूपी की रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन की पूरी लिस्ट, जानिए किस जोन में है आपका जिला

लखनऊ। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है। अब सबकी नजरें 3 मई को पीएम मोदी को होने वाले संबोधन पर है। क्या पीएम मोदी 3 मई को लॉकडाउन में छूट देंगे या ये फिर आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।

कोरोना से मुकाबला करने के लिए सरकार ने देश के सभी जिलों को रेड,ऑरेंज, ग्रीन जोन में बांट रखा है। ग्रीन जोन में वे जिले रखे गए हैं, जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, ऑरेंज ज़ोन में वे जिले हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। रेड जोन में सबसे ज्यादा संक्रमण झेल रहे जिले हैं।

बात अगर यूपी की करें तो यहां भी 73 जिलों को रेड,ऑरेंज, ग्रीन जोन में बांटा गया है। इसमें रेड जोन में यूपी के 19 जिलों को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑरेंज जोन में 36 जिलों को शामिल किया गया है। वहीं ग्रीन जोन में 20 जिले शामिल हैं। आइए जानते हैं किस जोन में कौन सा जिला है।

रेड ज़ोन

आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली

ऑरेंज जोन

गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशाम्बी

ग्रीन जोन

बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी।

फिलहाल लॉकडाउन खत्म होने में दो दिन बाकी हैं। माना जा रहा है कि लॉकडाउन के अगले चरण में इन्हीं रेड,ऑरेंज, ग्रीन जोन के आधार पर ही जिलों को छूट दी जाएगी। जो जिले ग्रीन जोन में है, माना जा रहा है कि वहां 3 मई के बाद राहत मिल जाएगी। लेकिन घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। रेड जोन वाले इलाकों में अभी पाबंदियां जारी रहेंगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH