Top NewsUttar Pradesh

Video: कोरोना वारियर्स को सेना की सलामी, KGMU और PGI पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धा अपनी जान की परवाह न करते हुए भी लगे हुए हैं। कोरोना के इन्ही कर्मवीरों को भारतीय सेना भी सलाम कर रही है। भारतीय सेना ने इन सभी को सम्मान देने का अनोखा तरीका निकाला। भारतीय सेना के विमान कोरोना के फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं। ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिल रहा है।

इसी क्रम में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और पीजीआई में भी इंडियन एयरफाॅर्स के हेलीकाप्टर से गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका सम्मान किया गया।

सुबह सवा 10 बजे के करीब लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ऊपर आईएएफ के दो हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और फूलों की बारिश की इस दौरान डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ ने उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कुछ ऐसा ही नजारा पीजीआई में भी देखने को मिला। इसी तरह आज पूरे देश में सेना कोरोना वारियर्स का सम्मान कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH