NationalTop News

मां फायरिंग शुरू हो गई है, बाद में बात करूंगा.. कहकर पांच पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर शहीद हो गया भारत का लाल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के दो वीर जवान शहीद हो गए। दोनों उत्तराखंड के निवासी हैं। कश्मीर के उड़ी बारामुला सेक्टर में दिन के दो बजे पाक सैनिकों ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर गोली बारी शुरू कर दी। उनका मकसद गोलीबारी की आड़ में पाकिस्तानी आतंकियों को भारत की सरहद में दाखिल कराना था। पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का भारत के वीरों ने बहादुरी से जवाब दिया और उनके पांच जवान ढेर कर दिए।

नापड़ मुनस्यारी निवासी कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात हवलदार गोकर्ण सिंह व नाली गंगोलीहाट के नायक शंकर सिंह महरा काफी देर तक मोर्चे पर डटे रहे, लेकिन बाद में गोली लगने पर दोनों शहादत को प्राप्त हुए।

गोलीबारी से कुछ देर पहले की थी मां से बात

पिथौरागढ़ के जवान शंकर सिंह महरा ने गोलीबारी से कुछ देर पहले अपनी मां से बात भी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि मां फायरिंग शुरू हो गई है, अभी फोन रखता हूं, बाद में करूंगा…। देश की रक्षा के लिए शहादत देने वाले पिथौराढ़ के जवान शंकर सिंह महरा के यह अपनी मां से फोन पर कहे गए अंतिम शब्द थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH