Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का एलान, शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख रुपये और एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी

फोटो - गूगल

नई दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में रविवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के चार जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए।  शहीद होने वालों में राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, सेना के दो जवान, और पुलिस के एक सब-इस्पेक्टर शकील काजी शामिल हैं। वहीं इस मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया।

इनमें से कर्नल आशुतोष शर्मा यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले थे। यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता और नौकरी देने की घोषणा की है।

अवानों की शहादत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों के शौर्य व शहादत को कोटिशः नमन, आप सभी शहीदों का यह सर्वाेच्च बलिदान अविस्मरणीय है। देश को आप पर गर्व है। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर वीरों की शहादत को नम करते हुए कहा कि उनके इस बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH