City NewsRegionalTop News

लॉकडाउन में गरीबों को राशन बांट रहे भाजपा नेता को हुआ कोरोना, अस्पताल में तोड़ा दम

भोपाल। लॉकडाउन के बाद गरीबों को राहत सामग्री बांटते हुए कोरोना संक्रमित हुए उज्जैन में भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की मौत हो गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 24 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। मुजफ्फर हुसैन का क्षेत्र में काफी नाम था। उन्होंने क्षेत्र में काफी काम करवाए थे जिस कारण जनता उन्हें काफी पसंद भी करती थी।

इस बीच पार्षद मुजफ्फर हुसैन का एक आखिरी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो यह कहते दिख रहे हैं वो बहुत ही जल्द ठीक होकर वापस आ जाएंगे। वह अपने आखिरी वीडियो में कह रहे हैं, वह बिल्कुल स्वस्थ हैं, उन्हें कोई तकलीफ नहीं और इंशा अल्लाह जल्दी ही वो सबके बीच मुस्कुराहट के साथ वापसी करेंगे। वीडियो में मुजफ्फर हुसैन आखरी अल्फाज यही थे कि “दुआ में याद रखना।

गौरतलब है कि वार्ड 32 के भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन लॉकडाउन के बाद लगातार अपने क्षेत्र में गरीबों को राशन बांट रहे थे जिस कारण वो कोरोना संक्रमित हो गए। उन्हे 20 अप्रेल को उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां 24 अप्रेल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके बाद लगातार स्वस्थ हो रहे थे। लेकिन रविवार को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हुआ और उसके बाद उनका निधन हो गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH