NationalTop News

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक, 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक केमिकल प्लांट से गैस लीक हो गई। हादसा रात 2:30 से 3:30 बजे के बीच हुआ।

इसमें एक बच्चे समेत अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है।बताया जा रहा है कि आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है।

इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं। सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं।

फिलहाल गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीएमए की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी बीमारों से मिलने के लिए अस्पताल रवाना हो गए हैं। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH