NationalTop News

Video: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों ने स्टेशन पर ही फेंका रेलवे का दिया खाना, ये वजह आई सामने

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बाद हुए लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ट्रेन में यात्रा कर रहे मजदूर रेलवे द्वारा दिया गया खाना फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही ये सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। मजदूरों का कहना है जो खाना उन्हें खाने के लिए दिया गया वो खराब था। उससे बदबू आ रही थी।

दरअसल, एक ट्रेन केरल से बिहार के मजदूरों को लेकर दानापुर के लिए निकली थी, जो सोमवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पहुंची. आसनसोल स्टेशन पर मजदूरों को खाने का सामान और पीने के पानी दिया गया. खाना मिलने के कुछ ही पलों बाद ट्रेन में सफर कर रहे मजदूरों ने खाने को बाहर फेंक दिया. इतना ही नहीं मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

मजदूरों का कहना था कि जो खाना उन्हें दिया गया वो खराब था उससे बदबू आ रही थी। अगर उसे खा लेते तो बीमार पड़ जाते। इसलिए हमने उसे फेंक दिया। बाद में रेलवे ने भी माना कि मजदूरों को दिए जाने वाले खाने में दिक्कत थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH