NationalTop News

Video: तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना का मिग 29 विमान पंजाब के नवांशहर में क्रैश

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश हो गया है। घटना नवनशहर के रूरकी कलां गांव के पास हुई है। पता चला है कि विमान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में पायलट बाल बाल बच गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पंजाब के नवांशहर के पास का यह इलाका पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में सेना की गतिविधियां चलती रहती है। वायु सेना के विमानों को उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। शुक्रवार की सुबह मिग-29 ट्रेनिंग के लिए ले जाया गया था।

मिग-29 विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का अंदेशा हो गया था, इसलिए उसने खुद को दुर्घटना से पहले ही विमान से इजेक्ट कर लिया। पायलट को होशियारपुर के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH