City NewsUttar Pradesh

ऑनलाइन क्लास में छात्र ने व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिए अश्लील वीडियो, लड़कियां ग्रुप छोड़कर भागीं

लखनऊ। कोरोना के मामलों को देखते हुए पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन है। बताया जा रहा है इसे 17 मई बाद भी बढ़ाया जा सकता है। लॉकडाउन के कारण स्कूल-कालेज सब बंद हैं जिससे बच्चों की पढाई का काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में कुछ स्कूल ऑनलाइन क्लासेज भी चला रहे हैं जिससे बच्चों का कोर्स न पिछड़े। हालांकि कुछ शरारती छात्र इस दौरान भी शरारत करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

मामला आजमगढ़ के एक स्कूल का है जहां पढाई के लिए टीचर द्वारा क्लास के बच्चों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें छात्र, टीचर से अपने डाउट्स क्लीयर करते हैं। साथ ही टीचर भी ऑनलाइन आकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाते हैं।

हाल ही में 12 की छात्रों की ऑनलाइन क्लास चल रही थी। इसी दौरान एक छात्र उस ग्रुप में अश्लील तस्वीरे और वीडियो पोस्ट करने लगा। उस छात्र की इस हरकत को देखकर उस ग्रुप में की छात्राएं ग्रुप छोड़कर भागने लगी। जब इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को मिली तो तुरंत एक्शन लेते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी छात्र की पहचान कर ली है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH