Top NewsUttar Pradesh

कोरोना: यूपी से शनिवार को आए डराने वाले आंकड़े, एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें

लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश को लगातार अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। शन‍िवार को कोरोना वायरस से यूपी में 10 लोगों की मौत हो गई। ये यूपी में कोरोना से एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। अकेले आगरा में 5 जानें कोरोना से गई हैं। नोएडा में दो और अलीगढ़ व आगरा में एक-एक लोगों ने दम तोड़ा। अब तक यूपी में कुल 75 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीँ यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3373 पहुंच गई। सुकून की बात यह है कि अब तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं। अब तक 1499 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

कहां कितने केस

अब तक आगरा 780, लखनऊ 252, गाजियाबाद 153, नोएडा 241, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 294, पीलीभीत 4, मुरादाबाद 126, वाराणसी 82, शामली 31, जौनपुर 9, बागपत 21, मेरठ 220, बरेली 11, बुलंदशहर 61, बस्ती 37, हापुड़ 56, गाजीपुर 7, आजमगढ़ 9, फिरोजाबाद 191, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 12, सहारनपुर 203, शाहजहांपुर 1, बांदा 18, महाराजगंज 7, हाथरस 9, मिर्जापुर 4, रायबरेली 47, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2, बिजनौर 42, सीतापुर 22, प्रयागराज 18, मथुरा 52, बदायूं 17, रामपुर में 28, मुजफ्फरनगर 26, अमरोहा 33, भदोही में 3, कासगंज 3, इटावा 3, संभल 27, उन्नाव 4, कन्नौज 8, संत कबीर नगर 30, मैनपुरी 12, गोंडा 11, मऊ 1,एटा 9, सुल्तानपुर 4, अलीगढ़ 55, श्रावस्ती 9, बहराइच 22, बलरामपुर 2, अयोध्या 1, जालौन 30, झांसी 20, गोरखपुर 4, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 19, देवरिया 3, महोबा 2, कुशीनगर 3, अमेठी 5, चित्रकूट 6, फतेहपुर 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH