City NewsRegional

कोरोना ठीक करने की दवा बनाई, खुद पर किया टेस्ट, तड़प-तड़पकर हो गई मौत

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर ने कोरोना के लिए बनाई गई दवा का खुद पर ही परिक्षण कर डाला जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम शिवनेशन है। वह एक फार्मासिस्ट कंपनी में काम करते थे।

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिवनेसन और उनके बॉस राजकुमार ने कोरोना की एक दवा बनाई थी। इसका परीक्षण दोनों ने अपने ऊपर ही किया। राजकुमार ने जहां दवा की कुछ बूंदे ली तो वहीँ शिवनेशन ने दवा की ज्यादा मात्रा ले ली। जिससे उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि शिवनेसन 47 सुजाता बायो-टेक में काम करते थे। उनकी पत्नी और कंपनी के अधिकारियों के अनुसार शिवनेसन कथित तौर पर कोरोना की एक दवा पर काम कर रहे थे।”

शिवनेसन ने नई दवा को कंपनी के संस्थापक राजकुमार को दी, जिन्होंने उसकी एक थोड़ी मात्रा ली और वह बेहोश हो गए। दूसरी तरफ शिवनेसन ने दवा की एक बड़ी खुराक ली और बेहोश हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि पहले कोरोना संक्रमण के लिए टेस्ट हो जाने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH