Top NewsUttar Pradesh

सैकड़ों किमी पैदल चलकर यूपी पहुंची प्रेग्नेंट मजदूर, रोड के किनारे दिया बच्चे को जन्म

लखनऊ। कोरोना वायरस के को फैलने से रोकने क्व लिए सरकार ने लॉकडाउन किया तो इसकी सबसे ज्यादा मार मजदूरों पर पड़ी। दो पैसे कमाने के लिए अपने घरों से सैकड़ों हजारों किमी दूर गए मजदूरों की नौकरी तो गई ही अब तो उनके खाने के भी लाले पड़े हैं। लिहाजा अब वो अपने घरों की तरफ पैदल ही लौट रहे हैं जिसमे उनकी लाचारी साफ दिख रही है।

लॉकडाउन में रोजगार ना मिलने की वजह से गर्भवती महिला मजदूर मध्य प्रदेश से यूपी के ललितपुर के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय कर अपने गांव जा के लिए निकल पड़ी। जिसने रास्ते में पेड़ के नीचे बच्चे को जन्म दिया।

दरअसल कुछ दिन पहले राजाबेटी नाम की महिला अपने पति के साथ ललितपुर अपने घर जाने के लिए निकली थी। राजाबेटी के पति ने बताया कि शनिवार शाम ही हम ललितपुर पहुंचे थे जहां उसे पेट में दर्द शुरू हो गया।

जिसके बाद उसे पेड़ के नीचे बैठाया गया. उसकी चीख सुनकर आसपास की औरतें इकट्ठी हो गईं. और उन्होंने महिला की डिलीवरी करवाई। फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH