Top NewsUttar Pradesh

औरैया हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुःख, कानपुर रेंज के आईजी से तुरंत रिपोर्ट देने को कहा

नई दिल्ली। शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे औरैया जिले में भीषण सड़क हादसे में करीब 24 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 36 अन्य मजदूर घायल हो गए। वहीँ इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना में अपनी जान गंवाई है उनके परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने के साथ-साथ सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

घटना के बाद सीएम योगी ने कानपुर रेंज के कमिश्नर और आईजी को फौरन घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने इस पर तुरंत रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है। उन्होंने का कि जो लोग भी इसके जिम्मेदार पाए गए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कल ही अधिकारियों को निर्देश दिया था कि किसी भी प्रवासी मजदूर को असुरक्षित तरीके से यात्रा की अनुमति ना दी जाए फिर भी ये हादसा हुआ। जिसके बाद सीएम योगी ने साफ निर्देश दे दिया है कि जो भी इस हादसे का जिम्मेदार है उस पर सख्त कार्यवाई की जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH