Top NewsUttar Pradesh

यूपी में कोरोना से अबतक 127 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 5,175

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5175 हो गया है जबकि प्रदेश में कोरोनावायरस से अब तक 127 लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि मरीज तेज़ी से ठीक भी हो रहे हैं।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में 11 मई से ही एक्टिव केस कम हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 7179 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। बुधवार को 558 पूल टेस्ट किए गए, जिनमें से 65 पूल पॉजिटिव मिले। फिलहाल आइसोलेशन में 2132 लोग हैं और क्वारंटीन सेंटरों में 12427 लोगों को रखा गया है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 83 हजार 804 टीम लगी रहीं। इन टीमों ने 66 लाख 64 हजार 24 घरों का सर्वेक्षण किया। साथ ही 3 करोड़ 38 लाख 7 हजार 714 लोगों की जांच भी की।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी संख्या में प्रवासी कामगार व श्रमिकों की वापसी हुई है। इन सभी को होम क्वारंटीन में 21 दिनों तक रहने के लिए कहा गया है। होम क्वारंटीन में रहने वालों की जांच के लिए आशा वर्करों को भी तैनात किया गया है।

प्रसाद ने बताया कि आशा वर्करों द्वारा अब तक 5 लाख 36 हजार 223 लोगों की जांच की गई है। जांच के दौरान 629 लोगों में सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण पाए गए। ऐसे लोगों की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH