City NewsRegionalTop News

बेंगलुरु में लोग जिस रहस्यमयी तेज़ आवाज़ से हिल गए थे, उसकी वजह पता चल गई है

बेंगलुरु। बेंगलुरु में बुधवार को लॉकडाउन के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि लोग अपने अपने घरों के बाहर निकल पड़े। लोगों को अजीबो गरीब आवाज सुनाई पड़ी और कंपन महसूस हुआ। लोगों के चेहरे पर डर और दहशत दोनों थी। लोगों को लगा कि धरती हिल गई है। कुछ लोगों को लगा शायद भूकंप वजह हो तो कुछ लोगों तो लगा कि ये तो सोनिक बूम थी।

हालांकि बाद में रक्षा मंत्रालय ने साफ़ किया कि भारतीय वायुसेना के एक एयरक्राफ्ट के सुपरसॉनिक हो जाने से ये आवाज पैदा हुई थी।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये आईएएफ की एक रूटीन टेस्ट फ्लाइट थी, जिसमें सुपरसॉनिक प्रोफाइल शामिल थी। इस एयरक्राफ्ट ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। मंत्रालय का कहना है कि सॉनिक बूम शायद 36,000 से 40,000 फीट की ऊंचाई पर एयरक्राफ्ट के सुपरसॉनिक से सबसॉनिक स्पीड में लौटते समय हुआ होगा।

दरअसल जब कोई भी ऑब्जेक्ट या एयरक्राफ्ट साउंड की स्पीड से तेज उड़ता है, तो वो शॉक वेव्स पैदा कर देता है। इन वेव्स से जो साउंड निकलती है वो सॉनिक बूम कहलाती है। सॉनिक बूम के दौरान काफी भारी मात्रा में साउंड एनर्जी पैदा होती है और ये आवाज किसी ब्लास्ट या गरज जैसी लगती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH